
समाचार गढ़ 1 जून 2025 महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक छात्रावास परिसर में समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष सुशील सेरडिया द्वारा वर्षभर की ₹2.63 करोड़ की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। दानदाताओं के सहयोग से निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर समीक्षा की गई।

संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. बड़े कमरे का निर्माण
स्वर्गीय श्रीमती फुसी देवी चोटिया (धीरदेसर चोटियान) की स्मृति में उनकी पुत्रवधू शारदा चोटिया (धर्मपत्नी सुखराम चोटिया) ने अपने स्त्रीधन से ₹5.41 लाख की लागत से छात्रावास में बड़ा कमरा बनवाने की घोषणा की।
2. आर्थिक सहयोग की घोषणा
स्व. श्रीमती फुसी देवी (धर्मपत्नी स्व. श्याम सुंदर चोटिया) की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया एवं सुखराम चोटिया द्वारा ₹1.01 लाख आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई।
3. कमरों में सुविधा सामग्री हेतु सहयोग राशि की घोषणा
₹15,000 – स्व. रामनारायण जी चोटिया (धीरदेसर चोटियान) की स्मृति में।
₹15,000 – स्व. पन्नाराम जी भाम्भू (मोमासर) की स्मृति में।
इसके अतिरिक्त, नेण कृषि सेवा केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ द्वारा छात्रावास में निर्मित एक कमरे की निर्माण राशि गोपीराम सिहाग द्वारा प्रबंधन को सौंपी गई।
संस्था समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित कर रही है
एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने सभी दानदाता परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “संस्था समाज की सांस्कृतिक और शैक्षणिक विरासत को सहेजते हुए भावी पीढ़ी को क्रिएटिव एवं व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने के प्रयास कर रही है। यह कार्य समाज के पुनर्निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।”
बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, हेतराम जाखड़, डॉ. विवेक माचरा, रेवंतराम चौधरी, भंवरलाल खिलेरी, सम्पत दुसाद, हरिराम सारण, सहिराम सायच, श्रवणराम जाखड़, गोपाल गोदारा, हनुमान महिया, गोपालराम खिलेरी, जालूराम जाखड़, शेराराम जाखड़, अमराराम डेलू, प्रभूराम सहू, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, हरिराम पुनिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया।