समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज गांव लखासर में सूखराम खिलैरी के बेटी की शादी हूई। जिसमें हरीयाणा निवासी हाल नारसीसर विशाल पुत्र जंयत श्योराण की बारात आई । दुल्हा भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी लगा हुआ है । विशाल के पिता जंयत ने इस शादी में दहेज व नगद राशि लेने से मना कर दिया और संदेश दिया बेटी से बङा कोई धन नहीं है । वहीं सूखराम खिलैरी ने सभी बारातियों को एक एक-एक पौधा भेंट किया। यह शादी समाज के लिए एक संदेश है। सूखराम के छोटे भाई कांग्रेस नेता गोवर्धन खिलैरी ने इस पहल के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और फैसला किया कि कोई भी परिवार ऐसा करेगा वैसे ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया जायेगा।








