समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के व्यस्तम बाजारों में सफेद लाइन की जाकर अतिक्रमण हटवाने के संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा नगरपालिका को निर्देश जारी किए गए है। पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कस्बे के व्यस्तम बाजार जैसे घुमचक्कर से मुख्य बाजार रोड, मुख्य बाजार, गांधी पार्क, हाई स्कूल रोड, घास मंडी रोड, रानी बाजार, अमीर पट्टी, गौरव पथ, हॉस्पिटल रोड में सड़क पर सफेद लाइनिंग की जाकर दुकानों कर आगे सामान सफेद लाइन के अंदर रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि 10 जून से पालिका द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिसमें निर्धारित सीमा से बाहर के सामान को भी जब्त किया जाएगा।