समाचार गढ़, 23 जून, श्रीडूंगरगढ़। साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ। जैन संस्कार विधि से ह्री जैन संस्कारक/ तेयुप पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया ने संपूर्ण विधि विधान मंत्रोचार के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष नौलखा को शपथ ग्रहण करवाई तदपश्चात अध्यक्ष मनीष नौलखा ने पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष नौलखा ने साध्वीश्री के प्रति अपनी व टीम की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की एवं संस्कारक प्रदीप पुगलिया व सभी संस्थाओ से आए महानुभावों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के पदाधिकारी गण व कार्य समिति सदस्य, तेरापंथ महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य अणुव्रत समिति से पदाधिकारी व सदस्यगण व समाज के गणमान्य व्यक्ति और श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने जैन विधि से संपादित इस कार्यक्रम का आनंद लिया अंत में मंगल पाठ से कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन तेयुप के सहमंत्री प्रथम मनीष पटावरी ने किया।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…