
कड़ाके की सर्दी में श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ ने किया जरूरतमंदों को कंबल वितरण
समाचार गढ़, 7 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में सुबह-शाम की कड़ाके की ठंड के साथ दिन में भी सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है। इस कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ श्री डूंगरगढ़ की ओर से नेशनल हाईवे 11 स्थित पुष्करणा भवन के पास रहने वाले गाड़िया लोहार समुदाय के लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान महासंघ के प्रतिनिधियों ने ठंड में संघर्ष कर रहे लोगों की समस्याओं को समझा और उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया। कंबल वितरण के इस कार्य से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली। महासंघ के इस प्रयास की सराहना स्थानीय लोगों ने भी की। कंबल वितरण कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष आईदान पारीक (धनेरू), मंत्री एडवोकेट प्रवीण पालीवाल, घनश्याम शर्मा, हेमंत शर्मा, सतीश पारीक, संजय पारीक, अशोक पारीक, रामलाल जांघू सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।