
समाचार गढ़ 3 मई 2025 महापुरुष समारोह समिति द्वारा कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल के लू तापघात वार्ड में एक एयर कंडीशनर उपलब्ध करवाया गया। समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी के अनुसार, इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह में कस्बे की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक श्री रामेश्वरलाल तोषनीवाल ने रिमोट दबाकर लोकार्पणकर्ता का दायित्व निभाया।
समिति के मंत्री सुशील सेर्डिया ने बताया कि यह एयर कंडीशनर श्रीगोपाल राठी की प्रेरणा से पनेचंद किसनगोपाल तोषनीवाल परिवार, कालूबास के आर्थिक सौजन्य से स्थानीय उप जिला अस्पताल को प्रदान किया गया।
लोकार्पण के इस अवसर पर आयोजित समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक ओमप्रकाश स्वामी, समिति के कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री रामावतार सारस्वत, युवा उद्यमी मनमोहन राठी, दवा विक्रेता किशोर कुमार नाई, जगदीश प्रसाद स्वामी, विजयराज सेवग, श्री किसन गोपाल तोषनीवाल, श्यामसुंदर चांडक, महेश कुमार चांडक, संजय करवा, सत्यदीप भोजक, सक्रिय साथी सुरेश भादानी, प्रेम बुच्चा, वरिष्ठ सहयोगी श्री तुलसीराम चोरडिया, गंगाराम जाट, मांगीलाल नाई, सत्यनारायण स्वामी, अस्पताल के प्रमुख कार्मिक, लाभार्थी सहित बड़ी संख्या में महानुभाव उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने भामाशाह तोषनीवाल परिवार और सभी उपस्थित सज्जनों का समारोह में सहभागिता और सहयोग हेतु समिति परिवार की ओर से तहे दिल से आभार व्यक्त किया।