समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर स्थित राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति व उपखण्ड कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन कल मंगलवार को होगा। श्री चुन्नीलालजी सोमानी परिवार द्वारा अभी हाल ही में दोनों जगहों पर मुख्य द्वार का निर्माण करवाया गया है। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के मुख्य द्वार का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा तो वहीं उपखण्ड कार्याल के प्रवेश द्वार का उद्घाटन 11 बजे होगा। बता दें कि चुन्नीलाल सोमानी परिवार द्वारा कस्बे में लगातार समाजोपयोगी कार्य करवाये जा रहे है।