समाचार-गढ़, 31 अक्टूबर 2023। गत दिनों श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के गांव बिग्गा में बिग्गाजी मेले में एक महिला के गले से आभूषण चोरी हो गए। इस संबंध में पुलिस लाइन बीकानेर की बाधुदेवी पत्नी नेमचंद अपने पुत्र के रामदयाल जाट के श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। रामदयाल ने बताया कि कि मेरी माताजी बिग्गाजी के मेले में दर्शन करने आई थी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाइन में खड़ी हुई थी तब किसी व्यक्ति ने सोने के 8 आठ फूलड़ो, 8 मोती गले में थे उनका निकाल लिया। जिसकी कीमत करीबन एक लाख थी। माताजी ने मुझे तुरंत जानकारी दी तब मैं वहां पहुंचा और वहां के सीसीटीवी कैमरे सब देखे लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं मिली। श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच बलवीर सिंह को सुपुर्द कर दी गई है।