
समाचार गढ़, 14 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर में आज गौमाताओं के लिए कड़ाई लापसी भंडारे का आयोजन किया गया। इसके लिए गौभक्तों ने दो हजार पांच सौ रूपये का सहयोग किया। यहां की गौशाला में भ्रमण करने के लिए एवं अवलोकन करने के लिए मिंगसरिया हंसावत के राठौड़ परिवार के सदस्य पहुंचे और गौशाला का भ्रमण करते हुए अवलोकन किया। इस दौरान गौशाला के उपाध्यक्ष मालसिंह हंसावत कोटासर एवं गौशाला कमेटी के ओम सिंह भाटी ने गौशाला में पधारे सुरेंद्र सिंह मिंगसरिया हाल ऐलनाबाद, बेगू सिंह हंसावत, यशवंत सिंह हंसावत कॉपरेटिव इंस्पेक्टर मिंगसरिया हाल बीकानेर, अशोक सिंह हंसावत, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह हंसावत, संदीप सिंह हंसावत, योगेंद्र सिंह हंसावत का स्मृति चिह्न देकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

