
समाचार गढ़ 14 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा धाम श्रीडूंगरगढ़ में श्रीमती मुल्तानी देवी धर्मपत्नी शासन सेवी स्व. सम्पतमल संचेती की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से अणुव्रत समिति मोमासर द्वारा सभी 130 विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अणुव्रत समिति मोमासर के मंत्री व संचेती परिवार के सदस्य राकेश कुमार संचेती के अलावा कन्हैयालाल घिया (रिटायर्ड ओबीसी बैंक), सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम चोरड़िया, महेंद्र मालू, हनुमान कुहाड, विशाल कुहाड, सेवाधाम परिवार से लक्ष्मी नारायण भादू, हरचंद ढ्बास, शशि देव, गौरा देवी, श्रेया भादू, सुमन देवी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सेवा धाम के भैया और बहनों ने आगंतुकों का अभिनंदन किया तत्पश्चात राकेश संचेती ने मुल्तानी देवी के बारे में व अणुव्रत के बारे में बताया अंत में लक्ष्मी नारायण भादू ने आभार प्रकट किया।


