
केदारनाथ यात्रा पर फिर भारी संकट — मूसलाधार बारिश ने किया रास्ता जाम, एक की मौत, दो घायल
समाचार गढ़, 15 जून 2025, रुद्रप्रयाग । चारधाम यात्रा पर एक बार फिर प्राकृतिक संकट आया है। शनिवार (14 जून) की मध्यरात्रि शुरू हुई भारी बारिश ने केदारनाथ जाने वाली पैदल यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है।
जंगलचट्टी के नजदीक एक नाले का बहाव इतना तेज हुआ किया उसके साथ भारी मलबा, चट्टानें और पत्थर गिरने लगे — जिसके चपेट में तीन श्रद्धालु आ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचایا गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा की दृष्टि से सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की पैदल यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया किया वे जहाँ हैं वहीँ सुरक्षित रहें — साथ ही नजदीकी होटल, धर्मशाला या सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी।
जंगलचट्टी पर आई इस आपदा ने एक बार फिर पहाड़ पर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत पर प्रकाश डाल दिया है, साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर कीमत पर सर्वोपरि होने की बात भी साफ किया है।