समाचार गढ़, 25 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। दयानंद पब्लिक स्कूल बीकानेर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में जालबसर गांव के किशनलाल पुत्र भंवराराम ने कृषि उत्पादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जैविक खाद के उपयोग और उसके फायदों पर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
इसके अलावा, किशनलाल ने आशुभाषण प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब वे जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिमी बीकानेर के विधायक जेठानंद व्यास और CBO साहब रहे। यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा संपन्न हुआ।