
समाचार गढ़, 25 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड स्थित श्रीमती माली देवी बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर के पावन परिसर में मातृ शक्ति एवं मातृ भारती संगठन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माताओं और बहनों ने भजनों और कीर्तन पर नृत्य प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन व्यास, मातृ भारती संगठन की अध्यक्ष एवं सत्संग प्रमुख भगवती पारीक, मातृ शक्ति संगठन की सहायक संयोजिका मीना मोरवानी, दुर्गावाहिनी की संयोजिका लक्ष्मी, विद्यालय की शिक्षिकाएं और 100 से अधिक मातृशक्ति उपस्थित रहीं।
भजनों की प्रस्तुति में संतोष शर्मा, मंजू पारीक, पूजा मित्तल, सीमा पारीक और श्रेया भादु ने अपनी मनमोहक आवाज से कार्यक्रम को विशेष बनाया।
मातृशक्ति संगठन का उद्देश्य और नई कार्यकारिणी का गठन
विश्व हिंदू परिषद की श्रीडूंगरगढ़ इकाई ने हाल ही में मातृशक्ति संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसका उद्देश्य परिवार और समाज में संस्कारों का संवर्धन करना और राष्ट्र चेतना का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम ने इस उद्देश्य को और बल प्रदान किया।