समाचार गढ़। बीकानेर जिले में कुल 49.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ विधानसभा का रहा। जहां 61.56 प्रतिशत मतदान हुआ। वही सबसे कम नोखा का रहा। जहां पर 36.22 प्रतिशत मतदान रहा। बीकानेर पूर्व में 53.91 और पश्चिम में 63.51 प्रतिशत मतदान हुआ। श्रीडूंगरगढ़ में 42.56, कोलायत में 42.54, खाजूवाला में 53.29 और लूणकरणसर में 45.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम मतदान की गणना का प्रतिशत जानने के लिए बने रहे समाचार गढ़ के साथ।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…