देर रात ढाणी में लगी आग, किसान मूलाराम परिवार के साथ खुले आसमान में ठुठरने को मजबूर, सारा सामान हुआ खाख, दो बकरियां जिंदा जली
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के शेरूणा गांव की रोही में स्थित एक किसान की ढाणी में आग लगने से ढाणी में रखा सारा सामान जलकर खाख हो गया है। जानकरी के अनुसार गांव की उत्तरादी रोही में मूलाराम नायक बारानी खेत में ढाणी में रहता है देर रात उसकी ढाणी में आग लग गई। जिससे ढाणी में रखा सारा घरेलू सामान अनाज, बिस्तर, चारपाई, बर्तन, संदूक में रखे रूपये सहित अन्य सामान जल गए इसके साथ दो बकरियां भी जिंदा चल गई है। मूलाराम अपने दिव्यांग बेटे सहित पूरे परिवार के साथ ढाणी मंे ही रहता है। लेकिन अचानक आग लगने से जैसे सभी ने ढाणी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। अब उनके सिर पर खुला आसमान है जिसके कारण इस सर्दी में ये परिवार ठिठुरने को मजबूर हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर शेरूणा सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, पटवारी मुकेश लांबा मौके पर पहुंचे है। पटवारी नुकसान का जायजा ले रहे है। वहीं सरपंच प्रतिनिधि किसान परिवार की मदद करने की मांग कर रहे है।