समाचार गढ़। लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के तत्वाधान में “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत 07 अक्टूबर 2024 को सायं कार्यक्रम संयोजक लॉयन सत्यनारायण स्वामी की अगुवाई में “ट्रैफिक जागरूकता शिविर ” श्री बालाजी मंदिर के आगे, स्टेशन रोड़ पर लगभग 50 वहिकलों के निशुल्क रिफलेक्टर लगाए गये। जॉन चेयरमैन महेश राजोतिया ने बताया कि “सेवा सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा टैक्सी व मोटर साइकिलों पर रिफलेक्टर लगवाकर हर समय अपने प्रति जागरूक रहना चाहिए जिससे छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है। आज के कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष लॉयन मनोज गुसाईं, लॉ. महावीर माली, लॉ. हंसराज माली, CA लॉ. रविप्रकाश शर्मा, सचिव लॉ. पूनम सुथार, एडवोकेट ललित मारू एवम् समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज के कार्यक्रम को सफल बनाया ।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…