
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा के निर्देशानुसार आज मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा और सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष राजन मुंड, पांचू के पूर्व प्रधान के पुत्र गणेश गोरछिया ने जयपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स विभाग की कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया। इस बैठक में आगामी उपचुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमेन सुप्रिया श्रीनेत सहित कई अन्य प्रमुख नेता भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे।