शराब ठेके के सैल्समेन के साथ मारपीट, मामला दर्ज
समाचार गढ़, 7 जून, श्रीडूंगरगढ़। शराब ठेकेदारों व ठेके पर सैल्समेन द्वारा गुंडागर्दी की खबरें तो आपको अक्सर सुनने व देखने को मिलती रहती है उनके इनके खिलाफ जब कोई शिकायत करता है तो ठेकेदार व सैल्समैन द्वारा शिकायतकर्ता या उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले के साथ किसी भी हद को पार करने की कोशिश करते है। लेकिन इस बार श्रीडूंगरगढ़ के घूमचक्कर पर स्थित जय भवानी वाईंस के सैल्समैन के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैल्समैन जितेन्द्र सिंह ने लिखित रिपोर्ट देकर थाने में दर्ज मामले में बतायाा है कि वह 5 जून की रात 8 बजे ठेका बन्द कर घर जा रहा था तभी आरोपी पुन्दलसर निवासी शक्तिसिंह, मनोहरसिंह व अन्य दो-तीन जनें आये और शराब देने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने धक्का मुक्की कर सेल्समैन को नीचे पटक दिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके पास से 8330 रूपये छीन लिए। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच हैडकांस्टेबल लक्ष्मणसिंह करेेंगे।
ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरने को 61वां दिन, आखिर किसका इंतजार?
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय के आगे पिछले दो महिने से ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है। आज धरने को 61वां…