
श्रीडूंगरगढ़ से चोरी हुई लोडिंग टैक्सी, तीन आरोपी पकड़े गए
समाचार गढ़, 30 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। शहर की मुख्य गली से गुरुवार रात चोरी हुई लोडिंग टैक्सी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन की तलाश के बाद पुलिस ने जैतासर निवासी राकेश नायक, सुरेन्द्र नायक और आडसर निवासी सुभाष नायक को पकड़ा है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान की गई। पुलिस के अनुसार, चोरी के दौरान एक बुलेट बाइक का भी इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर टैक्सी की बरामदगी की कार्रवाई जारी है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है।