समाचार गढ़, 03 जून, राजस्थान। देश भर में 543 लोकसभा चुनाव के नतीजे कल 4 जून को आयेगे। कल सुबह से ही देश भर में निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना के बाद 543 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भी चुनावी नतीजे आएंगे. लगातार 2 बार से भाजपा यहां 25 की 25 सीटे जीतती आई है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर किस सीट पर कितनी राउंड में मतगणना होगी, उसी आधार पर नतीजे भी घोषित होंगे। राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा। सबसे लॉस्ट राजसमंद का नतीजा घोषित होगा।