
समाचार गढ़। सूडसर ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से प्रयागराज ट्रेन की सूडसर स्टेशन पर ठहराव की मांग की जा रही थी। सूडसर के साथ साँवतसर, देराजसर, दुलचासर सहित अनेकों ग्रामवासी इससे लाभान्वित होंगे। आज बीकानेर से चलकर जयपुर – प्रयागराज को जाने वाली गाड़ी जब सूडसर स्टेशन पहुंची तब ग्रामवासियों ने लोको पायलट और गार्ड का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस ठहराव से जयपुर और प्रयागराज की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिये बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ जाकर ट्रेन नही पकड़ना पड़ेगा। इस दौरान धूड़ाराम स्वामी, राजू मोदी, चांदरतन मोदी, गोपाल भादू, भागीरथ भादू, पवन स्वामी, मांगीलाल स्वामी, प्रेम नाथ, बजरंग मोहता, हरिशंकर रांकावत, ओमप्रकाश भादू, भंवरलाल नायक, नारायण दर्जी, संतलाल रेगर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।