समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़. विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष तथा राज्य मंत्री दर्जा मिलने के बाद पहली बार जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पधारने पर रामगोपाल सुथार का सीकर,फतेहपुर,रतनगढ़,राजलदेसर, कितासर, बिग्गा, सातलेरा ,खाखी धोरा,सिखवाल वाटिका, झंवर बस स्टैंड सहित श्री डूंगरगढ़ में जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार कर अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने रविवार को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार जताया ।वहां से आज वापसी कर श्री डूंगरगढ़ पहुंचे। सुथार के सातलेरा गांव में ग्रामीणों द्वारा साफ एवं माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यालय में सुथार सहित ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया।जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता ने सुथार का स्वागत किया।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…