समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की राधिका सत्संग मण्डली द्वारा बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाने के लिए श्याम ध्वज के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मण्डली की मीनाक्षी डागा ने बताया कि यह शोभायात्रा गणेशजी मन्दिर से रवाना हुई जो कि मुख्य बाजार बस स्टेण्ड, गांधी पार्क, जैन स्टोर, टीएसएस हॉस्पीटल होते हुए आडसर बास श्यामजी मंदिर पहुंची। इससे पहले गणेशजी मंदिर में हेमराज पालीवाल व राजगुरू रामदेव उपाध्याय द्वारा निशाल पूजन करवाया गया। शोभयात्रा में बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर सवार श्यामजी की झांकी व उनके पीछे बड़ी संख्या में पीले वस्त्र पहने महिला शक्ति आस्था के साथ भक्ति रस में नजर आई। जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस शोभायात्रा में आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार सेवा के रूप में शामिल रहे।

