
समाचार गढ़ 3 मार्च 2025 सामाजिक सरोकार और शिक्षा को बढ़ावा देने की मिसाल पेश करते हुए महिया परिवार ने अपनी सुपौत्री सरिता के विवाह में दहेज न लेकर समाज हित में एक प्रेरणादायक कदम उठाया।
पेमाराम महिया निवासी कल्याणसर पुराना ने अपनी सुपौत्री सरिता पुत्री मोहनलाल महिया का विवाह परसनेऊ निवासी चुनाराम भाभू के पौत्र एवं पूनमचंद भाभू के पुत्र कपिल के साथ संपन्न किया। इस शुभ अवसर पर महिया परिवार ने दहेज प्रथा को नकारते हुए श्री वीर तेजा किसान छात्रावास, फलोदी में एक कमरा निर्माण के लिए ₹3 लाख रुपये दान देने की घोषणा की।
महिया परिवार के इस कदम को समाज में नई दिशा देने वाला बताया जा रहा है। विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में बदलाव लाने और शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रेरणा बन सकती है।
शिक्षा और समाजसेवा के प्रति समर्पित इस दान से छात्रावास में सुविधाएं बढ़ेंगी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर माहौल मिलेगा।