
समाचार गढ़, 3 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि रविवार को क्रिकेट सट्टे की सूचना मिलने पर एएसआई रामावतार की टीम ने कार्रवाई की।
सीढ़ियों पर बैठकर चला रहा था सट्टा
आरोपी दीपक पुत्र धनदेव सिंह राजपूत, निवासी कालूबास, किराए के मकान की सीढ़ियों पर बैठकर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहा था। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
मोबाइल और करोड़ों के सट्टे का हिसाब जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किए, जिनमें विभिन्न आईडी के जरिए करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपये के सट्टे का हिसाब मिला। इसके अलावा 5,000 रुपये नगद भी जब्त किए गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।