समाचार गढ़, 23 नवम्बर, श्रीडूंगरगढ़। रविवार, 24 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 132 केवी जीएसएस रीड़ी पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इस जीएसएस से जुड़ी सभी सप्लाई बंद रहेगी।
एईएन राजूलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसएस पर रखरखाव, मरम्मत और टेस्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण रीड़ी जीएसएस से जुड़े सात प्रमुख फीडर – रीड़ी, जाखासर, सराणा जोहड़, नौसरिया, बाना, हफाना और इंदपालसर पर बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इन फीडरों से जुड़े सभी गांव और रोही क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली कटौती होगी।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस शटडाउन के चलते होने वाली असुविधा से बचने के लिए पहले से ही आवश्यक तैयारियां कर लें। पाठकों से अनुरोध है कि इस सूचना को संबंधित लोगों तक पहुंचाएं, ताकि वे बिजली कटौती से होने वाली असुविधाओं को कम कर सके।