
समाचार गढ़ 23 नवंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। बाबा भैरवनाथ का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तोलियासर सहित कस्बे में मनाया जा रहा है। कस्बे के आडसर बास स्थित बाबा भैरव मंदिर के पूरे परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया और इत्र की सुगंध से पूरा परिसर महक रहा है। अलसुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक श्रद्धालुओं का तांता टूट नहीं रहा है। मंदिर में आने वाले भक्त अपने बाबा को रिझाने के लिए जलेबी, लड्डू सहित अनेकों मिष्ठान प्रसाद के रूप में चढ़ा रहे हैं तो जयकारे लगाकर अपनी भक्ति भी दिखा रहे हैं। ऐसे ही मोमासर बास स्थित विजय भैरव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा तथा पंडित राधे शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन व पूजन किया गया ।आडसर बास की घाटी वाले लखासर भैरव बाबा के मंदिर में भक्त सजावट कर रहे हैं और अभी शाम 6:30बजे भक्तों द्वारा जन्मदिवस का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

