Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसाध्वी चरितार्थ प्रभा जी की चाकरी संपन्नता के बाद आयोजित हुआ "मंगल...

साध्वी चरितार्थ प्रभा जी की चाकरी संपन्नता के बाद आयोजित हुआ “मंगल भावना समारोह”

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 17 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़।
स्थानीय मालू भवन में निवर्तमान केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थप्रभाजी की 12 माह की चाकरी संपन्न होने पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा “मंगल भावना कार्यक्रम” का आयोजन रखा गया। साध्वी चरितार्थ प्रभा जी ने कहा:
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र श्रद्धा भक्ति और भावना की दृष्टि से ईकरंगा क्षेत्र है।
अपने 12 माह के प्रवास की चर्चा करते हुए सभी संघीय संस्थाओं के कार्य की सराहना की। साध्वियों की चिकित्सा व्यवस्था हेतु तुलसी सेवा संस्था के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। सभी व्यक्तियों से सकारात्मक सोच व उच्च लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की।

तेरापंथी सभा के मंत्री पवन कुमार सेठिया ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में साध्वी श्री जी के सुखद व सफल प्रवास की अनेक उपलब्धियों की चर्चा की। किसी भी प्रकार की भूल के लिए संपूर्ण समाज की तरफ से क्षमायाचना की ।

कार्यक्रम में तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री विजयराज जी सेठिया T.S.S के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया, मंत्री धर्मचंद धाडेवा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दूगड़, प्रशासक श्री सूर्य प्रकाश गांधी योगाचार्य डॉक्टर ओमप्रकाश तुलसीराम चोराडिया, प्रमोद बोथरा, महेंद्र मालू ,सुमित बरडिया, सुश्री प्रज्ञा बेद, पारुल लूनिया, दिव्या सेठिया, श्रीमती मंजू झाबक, संगीता देवी बोथरा, सरिता श्यामसुखा अजय झाबक, अणुवर्त समिति के सत्यनारायण स्वामी ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।

साध्वी वृनद्ध व महिला मंडल की बहनों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया व साध्वी मर्यादाश्री व साध्वी विवेकश्री ने अपने उद्गार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में अणुव्रत समिति द्वारा अमृत महोत्सव वर्ष के बैनर का लोकार्पण किया गया तथा तेरापंथी सभा की तरफ से तुलसी सेवा संस्था के पदाधिकारियों व प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश जी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का मंगलाचरण नीतू बोथरा व संचालन सभा के मंत्री श्री पवन कुमार सेठिया ने किया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन