
समाचार गढ़ 30 अप्रैल 2025 श्री डूंगरगढ़ कस्बे के नौसरिया गांव में सोमवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता मोहनराम जाट निवासी नौरंगदेसर ने सास-ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है।
मोहनराम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी ममता का विवाह 14 वर्ष पूर्व नेमाराम जाट से किया था। शादी में सामर्थ्य से बढ़कर दान-दहेज दिया गया, लेकिन सास-ससुर हजारीराम व राजूदेवी दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान करते रहे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को ममता ने फोन कर बताया था कि सास-ससुर मारपीट कर रहे हैं और दहेज नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
परिजनों के अनुसार, 28 अप्रैल की शाम को सूचना मिली कि ममता की मौत हो गई है और उसका शव सरकारी अस्पताल में रखा गया है। परिवादी का आरोप है कि ममता की हत्या कर उसे पानी के कुण्ड में डालकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को सौंपी है।