श्रीडूंगरगढ़़ कृषि उपज मंडी के व्यापारियों एवं यहां आने वाले किसानों की सुविधा एवं लूटपाट से सुरक्षा की दृष्टि से मंडी प्रांगण में ही बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जयपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक के.के. चौधरी से मुलाकात की। विधायक ने बैंक शाखा की आवश्यकता से अवगत करवाते हुए व्यापारियों व किसान हित में मंडी प्रांगण में ही बैंक शाखा खुलवाने की बात कही।
विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़़ कृषि उपज मंडी के करीबन 250 दुकानदार व किसानों में से अधिकतर खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में है और प्रतिदिन करोड़ों रुपयों का लेनदेन होता है। किन्तु बाजार की शाखा मंडी से अधिक दूरी पर होने के कारण आये दिन व्यापारियों में किसानों के साथ लूट होती रहती है तथा रुपयों से भरे बैग भी पार होने की घटनाएं आम हो गई है। इसलिए मंडी प्रांगण में बैंक की अलग शाखा खुलने से व्यापारियों व किसानों को अत्यधिक सुविधा होगी और लूटपाट का भय भी नहीं रहेगा। विधायक महिया ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़़ कृषि उपज मंडी में बैंक शाखा खुलने से बैंक को भी फायदा होगा। इसलिए कृषि मंडी प्रांगण में अलग से बैंक की शाखा स्थापित की जावें। विधायक महिया की मांग पर महाप्रबंधक चौधरी ने मंडी में बैंक शाखा खोलने का सकारात्मक आश्वासन दिया और अतिशीघ्र बैंक शाखा खोलने की कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान श्रीडूंगरगढ़़ अनाज मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, दुर्गाराम महिया, मूलाराम सहू, हनुमान महिया आदि उपस्थित रहे।