समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़़ विधानसभा क्षेत्र के 27 राजकीय विद्यालयों में 1 करोड़ 31 लाख की राशि से विभिन्न नवनिर्माण व मरम्मत कार्य संपन्न होगें। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों की स्कूलों के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव बनवाकर भिजवाए गए थे। जिस पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा राज्य मद से यह स्वीकृति दिलवाई गई है। इस स्वीकृति पर विधायक महिया ने राज्य सरकार व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया है।
विधायक ने बताया कि राउमावि धनेरू में ₹13.64 लाख, राउमावि कल्याणसर नया में ₹10.29 लाख, राउमावि ठुकरियासर में ₹13.64 लाख, राउमावि पुंदलसर में ₹10 लाख, राउमावि सावंतसर में ₹10 लाख, राबाउमावि श्रीडूंगरगढ़़ में ₹3.72 लाख, राउमावि जाखासर में ₹3.72, राउमावि सुरजनसर में ₹4 लाख, शहीद नायक राकेश कुमार चोटिया राउमावि धीरदेसर चोटियान में ₹4 लाख, राउमावि सेरूणा में ₹4 लाख, राउमावि इंदपालसर गुसांईसर में ₹4 लाख, राउमावि कल्याणसर पुराना में ₹4 लाख, राउप्रावि गोपालसर में ₹3 लाख, राउमावि भोजास में ₹4 लाख, राउप्रावि मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़़ में ₹4 लाख, राप्रावि सुखराम का कुंआ बरजांगसर में ₹3 लाख, राप्रावि वार्ड नं. 9 उदरासर में ₹3 लाख, राप्रावि कुंआं आडसर में ₹2 लाख, राप्रावि तुलच्छानाथ की ढाणी बरजांगसर में ₹3 लाख, राउप्रावि लोडेरां में ₹4 लाख, राउप्रावि जाखासर में ₹4 लाख, राप्रावि उत्तरादा बास ऊपनी में ₹3 लाख, एमजीजीएस सेरूणा में ₹2 लाख, राउप्रावि बींझासर में ₹3 लाख, राप्रावि धर्माणा जोहड़ रीड़ी में ₹2 लाख, राउप्रावि बासी महियान दुलचासर में ₹3 लाख, राबाउप्रावि धीरदेसर पुरोहितान में ₹3 लाख की राशि से चारदीवारी, मेजर रिपेयर, शौचालय निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य संपन्न होगें।