श्रीडूंगरगढ़ में मेगा हेल्थ चैकअप कैंप 7 दिसम्बर को
डॉ. लाल पैथ लैब में महा डिस्काउंट, फुल बॉडी चेकअप मात्र ₹3500 में
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में 7 दिसम्बर, रविवार को डॉ. लाल पैथ लैब की ओर से एक दिवसीय मेगा हेल्थ चैकअप कैंप सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्थानीय शाखा के विजय स्वामी ने बताया कि मोहीनी प्लाज़ा स्थित लैब में हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड सहित 5 महत्वपूर्ण टेस्ट मात्र ₹60 में किए जाएंगे।
लैब का सम्पूर्ण शरीर जांच पैकेज, जिसकी कीमत ₹8960 है, शिविर में भारी छूट के बाद सिर्फ ₹3500 में उपलब्ध रहेगा।
🔹 स्पेशल डिस्काउंट पैकेज
- 3370 रुपए वाला पैकेज सिर्फ ₹1080 में
(शुगर फास्टिंग, HbA1c, थायराइड प्रोफाइल, LFT/KFT, लिपिड, CBC आदि) - 6120 रुपए वाला पैकेज सिर्फ ₹1880 में
(विटामिन D, विटामिन B12 सहित अन्य प्रमुख जांचें) - लिपिड प्रोफ़ाइल जांच – 200 रुपये में
- थायरॉइड प्रोफ़ाइल जांच – 150 रुपये में
- HbA1c शुगर (3 महीने) – 200 रुपये में
इसके अलावा शिविर में कई महत्वपूर्ण जांचें मात्र ₹10-10 रुपए में भी की जाएंगी। भीड़ से बचने के लिए इच्छुक लोग 8302953656 पर अपना अग्रिम पंजीकरण करवा सकते हैं। सही जांच से ही सही उपचार संभव है।











