समाचार गढ़, 7 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़।
आज सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र स्वामी ने बीकानेर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पुखराज साध से मुलाकात की और उन्हें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजेन्द्र स्वामी ने ज्ञापन में मांग की कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे व तहसील की विभिन्न अस्पतालों में ड्यूटी समय पर डॉक्टरों और स्टाफ की अनुपस्थिति आम हो गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने CMHO से इन मामलों में सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन में मुनीराम ब्राह्मण के समुचित इलाज की भी मांग की गई, जो वर्तमान में बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं। राजेन्द्र स्वामी ने उनके उचित व निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।










