समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर स्थित विश्व विख्यात बाबा कालभैरव के दर्शनों के लिए चतुर्दशी को विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु तोलियासर पहुंचेंगे। बीकानेर के श्री तोलियासर भैरव पैदल यात्री संघ बारह गुवाड़ चौक से 12 सितंबर को सांय 4 बजे नत्थूसर गेट स्थित तोलियासर मंदिर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रवाना होगा। संघ द्वारा रवानगी से पूर्व भैरुनाथ का विशेष श्रृंगार, अभिषेक और महाआरती का आयोजन होगा। संघ के संयोजक मंडल में शामिल पार्षद दुर्गादास ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री तोलियासर भैरुनाथ धाम के लिए रवाना हुए पदयात्रियों के लिये रास्ते में विशेष सेवा शिविर लगाए जाएंगे। 14 सितंबर को मंदिर में धोक लगाई जाएगी। गोकुल सर्किल से यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर स्थित कालभैरव में भक्तों की विशेष आस्था है और शुक्ल पक्ष में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए भादवे के महीने में पैदल आकर धोक लगाते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, भारत के विकास में योगदान को किया याद
समाचार गढ़ 30 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। यूथ कांग्रेस कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किया गया। यह सभा पीसीसी सदस्य…