समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर स्थित विश्व विख्यात बाबा कालभैरव के दर्शनों के लिए चतुर्दशी को विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु तोलियासर पहुंचेंगे। बीकानेर के श्री तोलियासर भैरव पैदल यात्री संघ बारह गुवाड़ चौक से 12 सितंबर को सांय 4 बजे नत्थूसर गेट स्थित तोलियासर मंदिर विधि विधान से पूजा अर्चना कर रवाना होगा। संघ द्वारा रवानगी से पूर्व भैरुनाथ का विशेष श्रृंगार, अभिषेक और महाआरती का आयोजन होगा। संघ के संयोजक मंडल में शामिल पार्षद दुर्गादास ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्थित श्री तोलियासर भैरुनाथ धाम के लिए रवाना हुए पदयात्रियों के लिये रास्ते में विशेष सेवा शिविर लगाए जाएंगे। 14 सितंबर को मंदिर में धोक लगाई जाएगी। गोकुल सर्किल से यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर स्थित कालभैरव में भक्तों की विशेष आस्था है और शुक्ल पक्ष में हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए भादवे के महीने में पैदल आकर धोक लगाते हैं।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…