पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 23 जुलाई 2025।
पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन (पंजी) राजस्थान की उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ एवं विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ को मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सोहनराम इन्दलिया और सरक्षक भोमराज गोदारा ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के केडर रिव्यू एवं स्वतंत्र जॉबचार्ट को लेकर लंबे समय से मांगें लंबित हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कुछ मिथ्या और छद्म नाम से की गई शिकायतों के कारण विभागीय कार्यवाहियां प्रभावित हो रही हैं, जो पूर्व में लिए गए हितसाधक निर्णयों के विपरीत हैं।
ब्लॉक महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष गोविन्द मीना ने कहा कि यदि कर्मचारियों की जायज़ मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं होती है, तो संगठन को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।










