समाचार गढ़, बीकानेर, 31 जुलाई। अल्प संख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद 1 अगस्त सोमवार को दोपहर 2 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
अल्प संख्यक मामलात मंत्री दोपहर 2 बजे बड़ा बाजार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपरान्ह 3 बजे सर्किट हाउस में उप निवेशन व सीएडी विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय प्रकरणों पर चर्चा करने के पश्चात शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…