जीएसएस पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे विधायक महिया
समाचार-गढ़, 6 सितम्बर 2023। क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव माणकरासर में 33/11 केवी जीएसएस पर चल रहे धरने में किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी और बिजली समस्या के समाधान पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए किसानों को आश्वस्त किया। माणकरासर क्षेत्र के किसानों ने बिजली सप्लाई में कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। जिस पर विधायक महिया ने किसानों को आश्वस्त कर निगम के आला-अधिकारियों से वार्ता करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की बात कही। विधायक महिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में बारिश के अभाव में गहराए बिजली संकट के चलते भी सप्लाई में कटौती की जा रही है। इस दौर में अधिकारियों की लगातार मॉनिटरिंग कर क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।