समाचार-गढ़, 6 सितम्बर 2023। आज राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत स्नातक स्तर की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागी छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं ने 2030 के स्वर्णिम राजस्थान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम चक्र में प्रतिभागियों को तीन मिनट का समय दिया गया। जिसमे गायत्री प्रजापत प्रथम स्थान पर, कांता लांबा द्वितीय और देवकन्या तृतीय स्थान पर रही। द्वितीय चरण में हुई प्रतियोगिता में गायत्री प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। छात्राओं ने राजस्थान में शिक्षा की स्थिति, औद्योगिकरण, वन और पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल राजस्थान और युवाओं का भविष्य एवम आशाएं विषय पर अपने विचार भाषण के माध्यम से प्रकट किए।


