समाचार गढ़, 16 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। राजधानी जयपुर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे विधानसभा में शुरू हो गईं है। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस संबंध में सोमवार देर शाम ही विधायकों को जानकारी साझा करते हुए सभी को बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत हुए शामिल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विधायक सारस्वत विधायक दल की मीटिंग में हुए शामिल। इस दौरान विधानसभा सत्र के लिए इस सप्ताह की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें विधेयक पर चर्चा भी संभव है।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…