समाचार गढ़, 16 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। मानसून ने दस्तक दे दी है। और पुरे राजस्थान में जमकर बादल बरस रहे है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी जमकर बादल बरसे थे। बारिश होने से किसानों के चहरे खिलखिलाने लगे और खेत में बिजाई शुरु कर दी। वही एक और बारिश तेज होने के कारण कई गांवों की सड़क का एक साइड से कटाव हो गया है। जिससे हादसे होने की संभावना बढ़ गई है। प्रेम हुड्डा, रमेश लाल चौधरी ने बताया की जसरासर से रामदेवरा राजेडू जाने वाली रोड़ कुछ महीनों पहले बनी थी। जो बारिश के बाद किनारे से कट गई है। जो हादसे को बुलावा देती नज़र आ रही है। कटाव इतने बड़े है की कोई कार, बाईक रात को इस जगह से गुजरे तो इन गड्ढों में गिर सकती है। अगर दोनों साइड से वाहन आ जाए तो वाहन का निकलना मुश्किल हो जाए। रोड़ अप्रैल महीने में बनकर तैयार हुई थीं। अब इस रोड़ के साइड में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…