विधायक ताराचंद सारस्वत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गिरते भूजल व पानी के अभाव के बारे में आमजन की समस्या का निवारण करने हेतु पत्र देकर मांग की
समाचार गढ़। आज बीकानेर जिला कलेक्टर सभागार में कन्हैया लाल चौधरी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा आयोजित हुई जिसमे श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्र में
गिरते भूजल व पानी के अभाव के बारे में आमजन की समस्या का निवारण करने हेतु मंत्री महोदय को पत्र देकर मांग की। समीक्षा बैठक में विधायक सारस्वत ने मंत्री महोदय से मांग करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में नलकूपों में पानी के सूखने और पानी की भयंकर समस्या होने , नल कुपों को गहराई से खोदने हेतु DTH GWD मशीन की मांग की। बैठक में श्रीडूंगरगढ तहसील में नहरी जल प्रोजेक्ट को जल्दी निविदा प्रक्रिया पूर्ण करके कार्य चालू करवाने की मांग की जिसमे मंत्री महोदय ने pHED ke अधिकारियों से जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर कार्य के निर्देश दिए। मंत्री ने PHED विभाग के अधिकारियों से सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जल ही जीवन है आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्य करने को कहा ताकि आमजन को गर्मी में पानी की किल्लत से निजात मिले। समीक्षा बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह,नोखा पूर्व विधायक भाटी,पूर्व विधायक अनूपगढ़ संतोष बावरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी,संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ,जिला कलेक्टर श्रीमती न्रमता वृष्णि, PHED के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।