
मिल गए तिवाड़ी परिजनों ने ली राहत की सांस देर रात को मिले बीकानेर के सुजानदेसर में
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से दो दिन पहले बीकानेर के लिए रवाना हुए बीएसएनएल कर्मचारी श्री डूंगरगढ़ निवासी कैलाश तिवाड़ी आखिरकार देर रात को सकुशल मिल गए हैं।कर्मचारी कैलाश तिवाड़ी दो दिन पूर्व श्री डूंगरगढ़ से बीकानेर जाने के लिए घर से रवाना हुआ था जो बीकानेर पहुंचने के बाद अचानक गायब हो गए।मानसिक रूप में कमजोर तिवाड़ी बीकानेर से पैदल ही बीकानेर के सुजानदेसर पहुंच गए। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर गांव के जागरूक युवा विष्णु गहलोत ने देर रात को इस आदमी के सुजानदेसर में होने की जानकारी फोन पर परिजनों को दी तो यहां से परिजन देर रात को ही सुजानदेसर पहुंच गए तथा रात को ही तिवाड़ी को गंगा शहर थाने में तहकीकात के बाद सकुशल घर ले आए।कर्मचारी के सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली।बता दे कि श्री डूंगरगढ़ बीएसएनएल विभाग में कार्यरत कार्मिक कैलाश तिवाड़ी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है जो 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले है । कर्मचारी कैलाश तिवाड़ी मानसिक रूप से कमजोर होने तथा भोले भाले होने के कारण भूलने की आदत के चलते परिजन काफी चिंतित थे सुजानदेसर के नागरिक विष्णु गहलोत ने बताया कि अभिनव टाइम्स बीकानेर तथा समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ में छपी फोटो सहित खबर को देखकर परिजनों को सूचना देकर इस आदमी के सुजानदेसर में होने की जानकारी दी।