
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। स्व. गौरा देवी जोधाराम सारस्वत की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने राजकीय PBM अस्पताल परिसर में डायबीटीज विभाग के पास सारस्वत औषधि वितरण एवम जल मंदिर भवन का निर्माण करवाकर जन हित का कार्य किया।जिसका उद्घाटन एवम लोकार्पण दिनांक 16 मार्च 2024 को दोपहर 1:30 बजे केंद्रीय कानून एवं न्याय विभाग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के द्वारा होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल,नोखा पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई विशिष्ठ अतिथि मंत्री सहित वरिष्ठजन, पार्टी कार्यकर्ता एवं नागरीकगण शामिल होंगे। सारस्वत ने बताया कि इस औषधि वितरण केंद्र डी डी सी भवन में सरकार द्वारा 24 घंटे निःशुल्क दवाई वितरण होगा।
