
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विधायक ताराचंद सारस्वत ने रविवार को श्रीजसनाथजी मंदिर में सिद्ध समाज के आयोजन में केंद्र सरकार को सिद्ध समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करें और पिछड़े समाज को राजनीति व नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही। सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर सरकार से अभिशंषा करने का आग्रह किया है। समाज ने इसके लिए विधायक का आभार जताया। इस दौरान मंदिर प्रागंण में विधायक ने स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत झाडू निकालते हुए स्वच्छता का संदेश नागरिकों को दिया। कार्यक्रम में सिद्ध समाज के संगठनो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मुखिया सहित वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, राजकीय सेवारत कार्मिक व सेवानिवृत्त कार्मिक उपस्थित रहें।

