
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा से बनवारी शर्मा एवं गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा के पुष्करणा बास मे खेजड़ी धाम स्थित भगवान श्री राम,भगवान भोले नाथ,अंजनी माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडित घनश्याम उपाध्याय के द्वारा की गई। मंदिर में रामायण के अखंड पाठ सहित धार्मिक अनुष्ठान किया गया। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव में कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। मूर्ति स्थापना के बाद महा प्रसाद का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर गांव बिग्ग़ा का वातावरण भक्ति रस से सराबोर नजर आया। यहां मूर्ति स्थापना के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
