समाचार गढ़, 17 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। जीव दया गौशाला जो क्षेत्र की सबसे बड़ी गौशाला है। जिसमें करीब 2100 गो वंश आवासित है। गोवंश के लिए जल अमृत सेवा के लिए श्रीडूंगरगढ़ के मोहता परिवार के भामाशाह आशाराम निर्मल कुमार मोहता कालू बास श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा गौशाला परिसर में एक बहुत बड़े विशालकाय पानी टैंक की नींव रखी गई। जिसकी अनुमानित लागत करीब 11 लाख आएगी टैंक का साइज 40 फीट लंबाई 20 फीट चौड़ाई 10 फीट ऊंचाई होगी। इस टैंक में करीब ढाई लाख लीटर पानी स्टोरेज होगा जो इमरजेंसी में गौ माताओं को प्यासा नहीं रहना पड़े इसलिए मोहता परिवार ने गौ माताओं को जल अमृत सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है। जीव दया गौशाला समिति कालू बास श्रीडूंगरगढ़ की कमेटी ने मोहता परिवार का आभार जताया। विशाल जल टैंक का शुभ मुहूर्त में पंडित विष्णु शास्त्री ने मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवा कर विधिवत रूप से नींव रखी गई। गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सचिव शिव रतन सोमानी एवं संतोष कुमार सोनी, शिवरतन मालपानी, राम अवतार मूंधड़ा, बनवारी लाल सोमानी, नारायण सोमानी, महेश सोमानी एवं सदस्य गण रहे मौजूद।