शुभीदेवी तातेड़ ने मृत्यु के बाद भी जगाई रोशनी, परिवार ने किया नेत्रदान का पुण्य कार्य
समाचार गढ़, 17 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। “मृत्यु के बाद भी करें जीवन का प्रकाश – नेत्रदान है सच्चा मानवता का प्रयास।” इस भाव को साकार करते हुए आड़सर बास निवासी 83 वर्षीय श्रद्धा की प्रतिमूर्ति शुभीदेवी तातेड़, पत्नी स्व. सम्पतमल तातेड़ के निधन के पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान का निर्णय लेकर समाज में अद्भुत मानवीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह नेत्रदान का पुण्य कार्य आई बैंक, प्राणनाथ हॉस्पिटल, सरदारशहर के माध्यम से सम्पन्न हुआ, जिसमें तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ का विशेष सहयोग रहा। परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू व सहमंत्री सुमित बरड़िया ने परिवार को इस पावन कार्य के लिए प्रेरित किया। परिवार के सदस्यों राजकुमार-सरितादेवी, मनोज कुमार-रेखादेवी, राकेश कुमार-बबीतादेवी, दीपक कुमार-मधुदेवी ने नेत्रदान की सहमति दी। इस पुण्य कार्य के संयोजक अशोक झाबक रहे, जबकि अभातेयुप नेत्रदान राज्य प्रभारी रोशन नाहर ने मार्गदर्शन दिया। इस नेत्रदान से दो व्यक्तियों को नई दृष्टि प्राप्त होगी। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के रतनलाल गंग, मालजी तातेड़, दीपांशु तातेड़ सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे और इस दिव्य कार्य के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को साधुवाद दिया।










