समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्षों से लंबित एक महत्वपूर्ण मांग की बजट की पूरक बैठक में घोषणा करने के साथ ही कांग्रेस खेमे के जनप्रतिनिधियों में जोरदार उत्साह है। इसके साथ कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू द्वारा किया गया प्रयास भी सार्थक हुआ। मूलाराम भादू ने बताया कि उनके द्वारा उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र को ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता के बारे में बताया गया था और इसके बारे में निरंतर मांग की जा रही थी। अब मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। मूलाराम भादू ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। आपको बता दें कि मुलाराम भादू द्वारा कुछ ही दिनों पूर्व संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान ट्रॉमा सेंटर भवन बनाकर देने की पेशकश की गई थी। जिसको लेकर मूलाराम भादू मीडिया की सुर्खियों में रहे थे। उस दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा भी मूलाराम भादू द्वारा भवन निर्माण करवाकर देने की इच्छा पर खुशी जाहिर की गई।