समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अंतर्गत पंचायत समिति सभागार में नगर पालिका द्वारा पार्षद व ईमित्र संचालकों की बैठक रखी गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, प्रशासनिक अधिकारी योजना के प्रभारी अधिकारी कृष्ण कुमार ने योजना की जानकारी दी तथा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा पार्षदों से व ई मित्र संचालकों से
आम लोगों व वार्डवासियों को जानकारी देने, अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए कहा गया ताकि शहरी बेरोजगार लोगों को भी अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस योजना का शुभारंभ 9 सितंबर 2022 से किया जाएगा।
ट्रोमा सेंटर निर्माण को लेकर धरने का 38वां दिन: प्रशासन के साथ तीखी वार्ता, आंदोलन तेज करने की घोषणा
समाचार गढ़, 21 नवम्बर, श्रीडूंगरगढ़। ट्रोमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर चल रहे धरने के 38 दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की उदासीनता से नाराज आंदोलनकारियों…